सारेगामापा लिटिल चैंप्स की नई विजेता ‘आर्या नंदा बाबू’

सारेगामापा लिटिल चैंप्स (Saregamapa Little Champs) कार्यक्रम अब समाप्त हो चुका है और इसकी नई विजेता हैं आर्या नंदा बाबू (Arya Nanda Babu new winner)। इस बार के 2020 सारेगामापा लिटिल चैंप्स को केरल निवासी एक छोटी सी लड़की आर्या नंदा बाबू ने जीत लिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि आर्या को हिंदी बोलनी नहीं आती, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिंदी गाने गाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। आर्या की उम्र मात्र 12 साल है और वे अपने माता-पिता के साथ केरल में रहती हैं। जब आर्या ने सत्यम शिवम सुन्दरम गाना गाया था तो शो की जज अल्का याग्निक ने उन्हें खुशी से गले लगा लिया था। वहीं हिमेश रेशमिया ने तो आर्या को डीवाइन चाइल्ड का नाम दे दिया था। इस तरह आर्या ने अपनी आवाज से सारेगामापा के तीनों जजों अल्का याग्निक, जावेद अली और हिमेश रेशमिया के साथ शो पर आने वाले सभी लोगों का दिल जीत लिया। उम्मीद है कि इस जीत के साथ अब आर्या नंदा बाबू को आगे भी खूब सफलता मिलेगी।