दिल्ली में प्रदूषण हुआ खतरनाक, कोरोना बढ़ने का खतरा

देश की राजधानी दिल्ली पहले से ही कोरोना वायरस की मार से पीड़ित है (Delhi is suffering from Corona)। अब इसके बाद बढ़ रहे प्रदूषण ने समस्या को और बढ़ा दिया है। दूसरे राज्यों में किसानों के द्वारा पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण फैल गया है (Pollution increased)। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। दिल्ली सरकार इसके लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव कर रही है। लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। जनता को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर न जाए। हाथों को बार-बार धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। आज दिल्ली में कई स्थानों पर एअर क्वॉलिटी इंडेक्स का स्तर (AQI level) 300 को पार कर गया है, जिससे स्थिति खतरनाक हो गई है। आज सुबह एक्यूआई स्तर ग्रेटर नोएडा में 547, आनंद विहार में 337, शाहदरा में 328, गाजियाबाद में 346 तथा इंदिरापुरम में 243 दर्ज किया गया।