15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’

कोरोना महामारी के चलते सात महीने से बंद स‍िनेमाघर (Closed hall) अब खुलने वाले हैं। केंद्र सरकार (central government) ने अनलॉक 5 (Unlock 5) की गाइडलाइन जारी कर सिनेमाघर, थिएटर और मल्‍टीप्‍लेक्‍स खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में 15 अक्‍टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के साथ स‍िनेमाघर खुलने जा रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेराय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म निर्माता ने पीएम मोदी की बायोपिक को दोबारा प्रदर्शित करने का फैसला किया है और बाकायदा इसका पोस्‍टर जारी कर दिया है। इससे पहले जब इसे प्रदर्शित किया जा रहा था, तब लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघर बंद हो गए थे। इस बार फिर से पोस्‍टर के माध्‍यम से इस फ‍िल्‍म के प्रदर्शन की तारीख जारी की गई है और कहा गया है कि लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली यह पहली फ‍िल्‍म होगी।