क्रिकेटर धोनी की बेटी को मिली धमकी

देश के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Cricketer M.S.Dhoni) की बेटी को धमकी देने की खबर सामने आई है (Threat to his daughter)। दरअसल, आजकल आईपीएल चल रहा है। इसमें धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं। उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से मैच हार गई थी। मैच हारने के बाद कुछ सिरफिरे लोगों ने धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक धमकी भरा ट्रोल्स किया (Troll on his wife Sakshi Dhoni’s A/c)। इसमें उनकी 5 साल की बेटी जीवा को रेप की धमकी दी गई है (Threat of Rape with daughter Jeeva)। इसके बाद अभिनेत्री नगमा, गेंदबाज इरफान पठान तथा राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई लोगों ने इसकी आलोचना की है।

यह मैच बुधवार को खेला गया था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम, चेन्नई सुपर किंग्स के, जीत के लिए दिए गए 168 रनों का पीछा करते हुए, 157 रन ही बना सकी। इस मैच में धोनी 12 बॉल खेलकर सिर्फ 11 रन ही बना पाए थे। इससे नाराज होकर लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे धमकी भरे वाले पोस्ट ड़ालने शुरू कर दिए।