
उत्तर प्रदेश में हाथरस मामले (Hathras case of UP) की जांच जारी है। इस जांच में जब परिवार के लोगों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि परिवार में एक फर्जी रिश्तेदार कई दिनों से उनके ही घर में रह रही है (Fake relative in the home of victim)। इस महिला की पहचान डॉ. राजकुमारी के तौर पर हुई है, जो अपने आपको जबलपुर मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर बता रही है। पुलिस ने दावा किया है कि यह डॉ. राजकुमारी पीड़ित परिवार को बरगलाती है। अपने आपको दलित बताकर वह पिछले कई दिनों से पीड़ित परिवार के घर पर रह रही है। वह परिवार के लोगों को यह सिखा रही थी कि पुलिस और मीडिया को क्या बयान देना है। जैसे ही इस महिला की पोल खुली, वह बिना किसी को बताए चुपचाप वहां से गायब हो गई।
बता दें कि एसआईटी की टीम कल शुक्रवार को इस मामले की जांच कर रही थी। उसने पीड़िता के परिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके अलावा दो आरोपियों के परिवारों से भी पूछताछ की गई। पीड़ित परिवार के पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रहा है। इसमें वो लोग शामिल हैं, जो घटना के समय खेत के आसपास मौजूद थे। साथ ही पीड़िता की अंत्येष्टि वाले दिन वहां पर जो भी मौजूत था उससे भी पूछताछ की जा रही है।