
कल रात केंद्रीय मंत्री (central minister) और लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का निधन हो गया। उनकी उम्र 74 वर्ष की थी और वह कुछ दिनों से काफी बीमार थे। रामविलास के निधन की जानकारी उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी। पासवान के निधन की सूचना के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर है। उनके सम्मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की गई है और इस दौरान तिरंगा झंड़ा आधा झुका रहेगा।
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुँचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विशेष विमान से उनके परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर 2 बजे पटना ले जाया जाएगा। कल सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।