अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चीन को धमकी

आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने एक बार फिर से चीन को धमकी दे डाली है (Warned to China)। ट्रंप ने विश्व में कोरोना वायरस फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है (China is responsible for Corona Virus)। ट्रंप ने चीन को धमकाते हुए कहा कि चीन ने दुनिया के साथ बहुत गलत किया है। इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अभी कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप खुद ही कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। इससे ठीक होने के बाद वे आज अपने देश अमेरिका को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं चीन को बताना चाहता हूं कि अमेरिका में कोरोना वायरस उसकी वजह से ही फैला है, जिसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी होगी। इसमें अमेरिका के लोगों की कोई गलती नहीं है। अमेरिका के लोगों को इसके लिए कोई कीमत चुकानी नहीं पड़ेगी। इस सबका जिम्मेदार चीन है।