
आज सुबह दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री (Factory) में आग लग गई। यह आग नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela Industrial Area) के डी ब्लॉक स्थित एक जूता फैक्ट्री में लगी। आग लगने से पूरा इलाका धुंए से ढक गया तथा आस-पास हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 18 गाड़ियां से आग पर काबू पाया गया। इसमें किसी के जानहानि की सूचना नही हैं। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। दमकल अधिकारियों ने आस-पास की फैक्टरियों को खाली करा दिया और आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।