
दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) ने अब दिल्ली में 24 घंटे सातों दिन रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी है (Restaurants will open 24×7 in Delhi)। कल बुधवार को नेशनल रेस्टोरेंट आसोसिएशन आँफ इंडिया (NRAI) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस बैठक में रेस्तरां उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े फैसले किए गए। इसमें दिल्ली में सातों दिन 24 घंटे रेस्तरां खोलने की मांग की गई, जिसे दिल्ली सरकार ने स्वीकार कर लिया। हालांकि इसके लिए जो भी अपना रेस्तरां को रात 11 बजे के बाद खोलना चाहता है, उसे यह वचन देना (Give Undertaking) कि वे स्वयं अपने कर्मचारियों आदि की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। इसके अलावा दिल्ली में रेस्तरां उद्योग को परमिट राज से मुक्ति दिलाने और लाइसेंस प्रक्रिया को पहले से आसान बनाने के लिए भी दिल्ली सरकार निर्णय ले रही है।