
अब धीरे-धीरे त्यौहार नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में रेलगाड़ियों में भीड़ का बढ़ना स्वाभाविक है। इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अब रेलवे ने एक बार फिर से पुराने तरीके से आरक्षण चार्ट तैयार करने की घोषणा की है (Reservation chart according to old system)। इसे 10 अक्टूबर से लागू किया जाएगा। अब पहले की ही तरह, आरक्षण चार्ट को रेलगाड़ी प्रस्थान के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आरक्षण चार्ट तैयार होने के 4 घंटे पहले तक ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटर पर टिकट आरक्षित करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कोरोना के कारण इस आरक्षण चार्ट को तैयार करने के तरीके में बदलाव किया गया था। इस दौरान रेलगाड़ी प्रस्थान के निर्धारित समय से 4 घंटे पहले ही आरक्षण चार्ट तैयार किया जा रहा था। वहीं किराया वापसी के नियमों के अनुसार, आरक्षित की गई टिकटों को रद्द करने की भी अनुमति दी गई थी।