रिया को मिली जमानत, शोविक की अर्जी खारिज

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आज जमानत मिल गई है। कल सेशन कोर्ट ने रिया की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 14 दिन के लिए और बढ़ा दी थी। एक माह से जेल में बंद रिया ने निचली अदालत से 2 बार जमानत अर्जी खारिज होने के बाद मुंबई उच्च न्यायालय में अपील की थी। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने रिया की याचिका पर आज उसे जमानत दे दी है।

अब जमानत मिलने के बाद रिया पूरे एक महीने बाद जेल से बाहर आएंगी। वहीं, ड्रग्स मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जी को अदालत ने खारिज कर दिया है।

आज अदालत की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई और बेंच ने तुरंत फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती को ₹1 लाख जमा करने पर जमानत दे दी। हालांकि रिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और मुंबई से बाहर जाने के लिए अदालत से मंजूरी लेनी होगी। साथ ही जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, उन्हें हाजिर होना होगा।