अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है (Discharged from the hospital)। आज सुबह ही वे वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर से छुट्टी पाकर व्हाइट हाउस पहुंचे। खबरों के अनुसार वे अभी कोरोना से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उन्हे अभी कुछ दिन व्हाइट हाउस में ही आइसोलेशन में रहना पड़ेगा (Isolation in White House)। व्हाइट पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने काफी कुछ गलत कर दिया।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अपने हेलिकॉप्टर से उतरकर व्हाइट हाउस के ऊपरी हिस्से पर पहुंच गए। उन्होंने अपना मास्क उतार दिया (Remove mask) और मीड़िया के सामने आ गए। डोनाल्ड ट्रंप अभी भी कोरोना पीड़ित हैं और इस तरह की लापरवाही बरतने से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।