अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर किया मानहान‍ि का मुकदमा

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Actress Richa Chadha) ने पायल घोष पर 1.1 करोड़ रूपए का मानहान‍ि का मुकदमा दायर कर दिया है (Case of defamation on Payal Ghosh)। आज बॉम्बे हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें दूसरे पक्ष को नोटिस न मिलने के कारण कोई पेश नहीं हुआ। इसके बाद अदालत ने इसे कल तक के लिए टाल दिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला कुछ समय पहले का है, जब अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। तब पायल ने कहा था कि ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अनुराग के साथ काम करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इसमें पायल ने ऋचा चड्ढा का नाम भी लिया था। इसी पर आपत्ति जताते हुए अब ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर यह मानहानि का मामला दर्ज करवाया है।