
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Devaria) में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सलेमपुर-लार रोड (Salempur-Lar Road) पर कल रात को हुई। यहां एक बोलेरो कार और स्कूटी में टक्कर हो गई, जिसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई। इस खतरनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन की पहचान राजन सिंह, प्रमोद यादव और प्रिंस तिवारी के रूप में हुई है। बाकी दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।