यूपी सरकार का दावा, हाथरस में परिवार की सहमति से अंतिम सस्कार

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt.) ने एक नया दावा पेश किया है। अब सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक हलफनामा दायर किया है (Affidavit in Supreme Court)। इसमें कहा गया है कि हाथरस पीड़िता का अंतिम संस्कार उसके परिवार की सहमति से किया गया था (Funeral with the consent of family)। साथ ही सरकार ने कहा कि हाथरस कांड़ के बहाने उत्तर प्रदेश में दंगा कराने की साजिश रची जा रही है। विपक्षी राजनीतिक पार्टियां इस काम को अंजाम दे रही हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मथुरा से 4 लोगों को दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनसे कड़ी पूछताछ में इस जानकारी का खुलासा हुआ है।