
बॉलीवुड में कोरोना वायरस (Corona virus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ अनलॉक के बाद बॉलीवुड़ में फिर से काम शुरु होने के बाद लोग बाहर निकल रहे हैं, वहीं इस बीच कोरोना संक्रमित के मामले भी खूब सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में बीते दिनों एक के बाद एक कई कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। उनमें से कई ठीक भी हो गए हैं। वहीं अब मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर हालत में हैदराबाद (Hyderabad) स्थित अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। वह बीते कुछ दिनों से हैदराबाद में रह रही थीं। यहां पर वो अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थीं। जानकारी के मुताहिक शूटिंग के दौरान ही तमन्ना भाटिया में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई जो पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें फौरन हैदराबाद के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।