
आज ‘विश्व शिक्षक दिवस’ है (World Teachers Day)। इस बार के विश्व शिक्षक दिवस का उद्देश्य है- ‘टीचर्सः लीडिंग इन क्राइसिस, रीइमेजनिंग द फ्यूचर’।
हर साल 5 अक्टूबर को इसे पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है (Celebrated on 5th Oct all over the world)। दरअसल, इस विश्व शिक्षक दिवस की शुरूआत 5 अक्टूबर 1966 को हुई थी। इस दिन पेरिस में यूनेस्को और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के बीच एक सम्मेलन हुआ था, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि विश्व के सभी शिक्षकों की स्थिति में सुधार लाया जाना चाहिए। इसके लिए ‘टीचिंग इन फ्रीडम’ संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। तब से हर साल यूनिसेफ, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन, यूएनडीपी और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मिलकर इस विश्व शिक्षक दिवस का आयोजन करती हैं। यूनेस्को के आह्वान पर लगभग 100 देशों ने हर साल 5 अक्तूबर को दुनियाभर में विश्व शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय लिया था। इसके अलावा दूसरे देशों मे शिक्षक दिवस अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है (।n India Teachers day on 5th Sept) वहीं, सिंगापुर में सितंबर के पहले शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जबकि चीन में 10 सितंबर को इसे मनाया जाता है।