देश में कोरोना के मामले 66 लाख के पार

भारत में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 74,442 नए मामले सामने आने के साथ 903 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 66,23,816 हो गई है। अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9,34,427 हो गई है तथा 55,86,703 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 1,02,685 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन थोड़ी राहत की बात यह है कि देश में रिकवरी दर 84.34 प्रतिशत हो गई है। वहीं मृत्यु दर भी 1.55 प्रतिशत पर आ गई है। महाराष्ट्र कुल 14,43,409 मामलों, जिसमें 38,084 मौतें शामिल हैं, के साथ देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में शीर्ष पर है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली (Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Karnataka, Uttar Pradesh and Delhi) हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने कल एक ही दिन में 9,89,860 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच के कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 7,99,82,394 हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।