देश की राजधानी दिल्ली में 5 अक्टूबर (From 5th October in Delhi) से वायु प्रदूषण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा (Movement against Air Pollution)। इसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister of Delhi Gopal Rai) ने दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए नजफगढ़ में एक रसायन उत्पादन केंद्र बनाया जा रहा है, जहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक ऐसे रसायनों को विकसित कर रहे हैं, जिनका प्रयोग पराली प्रबंधन के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र और पड़ोसी राज्यों से गुजारिश की है कि वे पराली के लिए इन रसायनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसके लिए सभी विभागों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वायु प्रदूषण के खिलाफ यह अभियान शुरु करेंगे।