पुलिस की धक्का मुक्की में गिर पड़े राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती को इंसाफ (Justice) दिलाने के लिए देशभर में गुस्सा है। युवती की मौत के बाद जिस तरह उसका पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया, उस पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। देश के विभिन्न राजनीतिक (Various political) दल इस मामले को लेकर योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) वाड्रा आज पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस के लिए रवाना हुए थे। यूपी पुलिस ने पहले राहुल और प्रियंका की गाड़ी को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद जब वह पैदल ही हाथरस के लिए आगे बढ़ने लगे तो यमुना एक्‍सप्रेस-वे के पास पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इसी धक्‍का-मुक्‍की में राहुल गांधी भी गिर पड़े और फिर यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका दोनों को हिरासत में ले लिया और जीप में बिठाकर ले गई। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा उनके काफिले को रोकने के बाद जब वह और प्रियंका गांधी राजमार्ग पर मार्च कर रहे थे, तब उन्हें जमीन पर धकेल दिया गया और लाठीचार्ज किया गया।