भारत ने ‘ब्रह्मोस’ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

आज भारत ने ‘ब्रह्मोस’ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Brahmos Supersonic cruise missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है (Successfully tested)। यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है। यह देश में पहले से ही मौजूद ब्रह्मोस मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन था। इसके बाद इसकी मारक क्षमता बढ़कर 400 किमी हो गई है।

डीआरडीओ के मुताबिक, आज यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में PJ-10 प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया है। यह भारत की सैन्य शक्ति को और अधिक मजबूती करने के इरादे से किया गया है। चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है।