
आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) को कोरोना के मद्देनजर स्थगित किए जाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि वह वैश्विक महामारी के कारण परीक्षा नहीं दे पाने वाले उन लोगों को एक और मौका देने पर विचार करें, जिनके पास यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देने का इस बार आखिरी अवसर है। कोर्ट ने 2020 की यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) को 2021 में होने वाली परीक्षा के साथ आयोजित कराने के आग्रह वाली याचिका खारिज कर दी है।