
देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले 62.25 लाख के पार पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 80,472 नए मामले और 1,179 नई मौतें दर्ज हुईं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 62,25,763 हो गई और मौतों का आंकड़ा 97,497 तक पहुंच गया। देश में 9,40,441 मामले फिलहाल सक्रिय हैं और अभी तक 51,87,825 लोग ठीक हो चुके है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस बीमारी की रिकवरी रेट 83.33 फीसदी हो गई है और मृत्यु दर 1.57 फीसदी पर आ गई है। महाराष्ट्र अभी भी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 13,66,129 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 36,181 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक का।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत ने कल कोरोना के 10,86,688 नमूनों की जांच की, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 7,41,96,729 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।