सोनू सूद ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) को ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है (Honoured by ‘ADG Special Humanitarian Award’)। उन्हें ये सम्मान सुंयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए दिया गया है। सोनू सूद को यह पुरस्कार सोमवार शाम एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान दिया गया। सोनू सूद ने यह सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वे यूएनडीपी और इसके प्रयासों में भी अपना योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा,”मुझे यह एक दुर्लभ सम्मान मिला है, जिसे संयुक्त राष्ट्र की खास मान्यता प्राप्त है। मैंने तो बस वही किया, जो मैं कर सकता था। यह सब मैंने बिना किसी उम्मीद के, देश के लोगों के लिए किया। अब यह सम्मान और पहचान मिलने से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।”

सोनू सूद यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय कलाकार हैं। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को यह सम्मान मिला था। यह सम्मान विश्व की बड़ी हस्तियों को दिया जा चुका है, जिनमें एंजेलिना जोली, डेविड बेखम, लियानार्दो डिक्रेप्रियो, एम्मा वाटसन, लियाम नीसोन, कैट व्लांचैट, एंटोनियो बैंडरस और निकोल किडमैन जैसे लोग शामिल हैं।