एनसीबी लेना भूली सारा और श्रद्धा के हस्ताक्षर

एनसीबी ने ड्रग्स मामले (Drug case) में सारा अली खान और श्रद्धा कपूर (Sara Ali Khan and Shradha Kapoor) से पूछताछ के दौरान एक भूल कर दी। शनिवार को इन दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने इनके मोबाइल तो जब्त कर लिए थे, लेकिन मोबाइल जब्त करने के बाद संबंधित कागजों पर एनसीबी इन दोनों के हस्ताक्षर लेना भूल गई (NCB forgot to take signatures)। जब एनसीबी को अपनी गलती का एहसास हुआ तो इस ठीक करने के लिए वह इन दोनों के घर पहुंच गई और वहां जाकर दोनों के हस्ताक्षर लिए। किसी भी पूछताछ में आधिकारिक कार्रवाई करने के लिए आरोपी के हस्ताक्षर जरुरी होते हैं।