अब ड्रग्स मामले (Drugs case) में फंसी अभिनेत्रियों के बैंक खातों की भी जांच की जाएगी (Bank Accounts of Actresses will be checked)। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। ताजा खबरों के अनुसार, अब एनसीबी इन सबके वित्तीय रिकॉर्ड़ की भी जांच करेगी। हालांकि एनसीबी ने पहले ही इन अभिनेत्रियों के क्रेडिट कार्ड्स के पिछले तीन सालों के लेनदेन की जांच कर ली है (Credit cards checked) ताकि पता चल सके कि किसी ने ड्रग्स से संबंधित कोई भुगतान तो नहीं किया है।