आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) को संबोधित करेंगे। वे बतौर प्रथम वक्ता के रुप में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र में आम सभा को संबोधित करेंगे। यह आम सभा आज शाम न्यूयॉर्क के यूएनजीए हॉल में भारतीय समयानुसार 6.30 बजे शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से यह सभा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी पहले से ही रिकॉर्ड़ कर लिया जाएगा, जिसे बाद में आम सभा में प्रसारित किया जाएगा। इस बार की बैठक का मुख्य विषय है “भविष्य जो हम चाहते हैं, संयुक्त राष्ट्र जिसकी हमें ज़रूरत है।” वहीं इसमें कोरोना महामारी पर भी चर्चा की जाएगी। भारत की ओर से विश्व के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया जाएगा और इसे रोकने के लिए वैश्विक एकता पर जोर दिया जाएगा।