
जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल सामने आया है, तभी से बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स की नींद उड़ी हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपनी जांच को जोरों पर रखा हुआ है। आज इस मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक, रकुल ने एनसीबी को बताया है कि रिया चक्रवर्ती के साथ जो उनकी ड्रेस को लेकर चैट हुई थी वह सही है, पर उन्होंने ड्रग्स लेने से इंकार किया है। उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे सुपरस्टार के साथ भी फिल्म की है। ड्रग एंगल सामने आने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एनसीबी की पूछताछ अभी भी जारी है और ऐसा माना जा रहा है कि रकुलप्रीत बहुत सारे खुलासे कर सकती हैं। वहीं एनसीपी ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कल पूछताछ के लिए बुलाया है।