
दिल्ली में आज एक युवक की सरेआम हत्या कर दी गई। यह घटना पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर (Raghubir Nagar of Delhi) इलाके की है, जहां सड़क पर ही कुछ बदमाशों ने एक 20 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए (Murder of young boy)। जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम विजय था और वह अकेला रघुवीर नगर इलाके में रहता था। कुछ वर्ष पहले ही उसके माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह अकेला ही रहता था। लॉकडाउन के चलते विजय का कामकाज छूट गया था, जिसकी वजह से वह नशे का आदी हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।