कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों को हरियाणा पुलिस की कार्रवाई

हरियाणा में कृषि बिल का विरोध जारी है (Protest of Agriculture bills in Haryana)। इसको लेकर आज कुछ किसान हरियाणा से दिल्ली की ओर प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। जब ये किसान पानीपत पहुंचे तो इनको रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने इन पर आंसू गैस के गोले दागे (Tear Gas shells) और पानी की बौछारें छोड़ीं (Water splashes)। इसके बाद कुछ किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है। किसान इन कृषि बिलों को किसान विरोधी बता रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर 25 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने  भारत बंद का ऐलान किया है (Bharat Bandh on 25 Sept)। इस बारे में भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से 25 सितंबर को देशभर में विरोध, धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने का आह्वान किया है।