
बॉलीवुड (Bollywood) की अभिनेत्री और मॉडल (Model) पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने 10 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड सैम (Boyfriend sam) बॉम्बे से शादी की थी। लेकिन अब यह कगार पर पहुंच चुकी है। पूनम पांडे ने अपने पति पर मारपीट, उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके चलते पुलिस ने सैम को गोवा में गिरफ्तार भी कर लिया है। आपको बता दें कि यह प्रेमी जोड़ा इन दिनों गोवा में हनीमून (Honeymoon) पर है और पूनम यहां किसी फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। यह मामला सोमवार रात का है। दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, दक्षिण गोवा के एक गांव में पूनम पांडे किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। कानाकोना पुलिस थाने के इंस्पेक्टर तुकाराम चव्हाण के अनुसार पूनम ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार रात उनके पति ने उन्हें मोलेस्ट किया और उनके साथ मारपीट भी की। इसके अलावा सैम ने उन्हें धमकी भी दी। पूनम की शिकायत के बाद उनके पति सैम बॉम्बे को मेडिकल टेस्ट के बाद आईपीसी की धारा 354A, 323, 324 और 506 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। आज उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।