
उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में घरेलू कलह (Domestic strife) के चलते एक युवक ने पत्नी के सिर पर डंडा मारकर उसे बेसुध कर दिया। फिर उसके बाद दुपट्टे से गला घोटकर (Strangled) उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।जानकारी के अनुसार मोहल्ला नई बस्ती निवासी सनाउल्लाह पांच साल पूर्व अपने ग्राम मनियावाला जिला बिजनौर से आकर यहां बस गया था। उसकी पहली पत्नी की 12 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। चार साल पूर्व उसने बिहार निवासी रुखसाना से शादी कर ली थी। कहा जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।