
दिल्ली में एक सीएनजी पंप पर धमाका होने की खबर है (Blast at CNG pump in Delhi)। यह घटना कल रात द्वारका सेक्टर 20 में स्थित एक इंद्रप्रस्थ सीएनजी गैस पंप पर घटी। यहां एक ट्रक में सीएनजी भरते समय अचानक उस ट्रक के अंदर लगा हुआ सीएनजी सिलेंडर धमाके के साथ फट गया (CNG cylinder in a truck burst)। यह धमाका इतना जोरदार था कि पूरा सीएनजी पंप हिल गया। वहां पर अपनी गाड़ियों में सीएनजी भरवाने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी गाड़ियों को वहीं छोड़ भाग खड़े हुए। इस हादसे में सीएनजी पंप के दो कर्मचारी पवन और राकेश घायल हो गए हैं। उन्हें पास के आशीर्वाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब हरियाणा के एक ट्रक में सीएनजी भरी जा रही थी। इस ट्रक में 11 सीएनजी वाले सिलेंडर लगे थे। अचानक इनमें से एक सिलेंडर फट गया। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर लीक हो रहे सिलेंडरों को बंद किया।