नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर

साल 2020 में बॉलीवुड (Bollywood) से कई बुरी खबरें आई हैं और हमने कई सितारों को खो दिया है। पिछले 5 महीनों में ही कई बड़े कलाकार (Artist) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर (Actress Ashalata Wabgaonkar) का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के सतारा अस्पताल (Satara Hospital) में आज सुबह करीब 4.45 बजे आखिरी सांस ली। आशालता वाबगांवकर 83 साल की थीं। बीते दिनों वह कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाई गईं थीं, इसके बाद उन्हें सतारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके परिवार ने बताया कि सतारा अस्पताल में मराठी सीरियल ‘आई कलुबाई’ (Aay Kalubai) की शूटिंग से पहले कोरोना जांच के लिए पहुंची थीं, जिसमें वे कोराना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। आशालता वाबगांवकर का अंतिम संस्कार सतारा में ही किया जाएगा। उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन की छाप छोड़ी थी। उनका जन्म 2 जुलाई साल 1941 को गोवा में हुआ था। उन्होंने 100 से ज्यादा  फिल्मों में काम किया था। उनकी पहली फिल्म ‘जंजीर’ थी। इस फिल्म में आशालता वाबगांवकर ने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था। यह फिल्म साल 1973 में आई थी।