जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam District) के चरार-ए-शरीफ (Charar-e-Sharif) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों (Terrorists and Security Forces) बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इसमें एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी आज सुबह दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी (siege) कर तलाशी अभियान (Search operation) शुरू किया था, जिसकी भनक आतंकवादियों को लग गई और उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी (Indiscriminate firing) करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी बडगाम मुठभेड़ में मारा गया। ऑपरेशन जारी है।