राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण के साथ गलत हुआ: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने राज्यसभा में कृषि विधेयकों के पास होने के बाद, विपक्षी सदस्यों द्वारा उपसभापति हरिवंश (Deputy Chairman Harivansh) के साथ किए गए व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि राज्यसभा में रविवार को जो भी हुआ, वह बुरा हुआ। उन्होंने कहा कि संसद में कृषि विधेयकों के पास होने से किसानों को बहुत लाभ होगा।
मुख्यमंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा बिहार की कई सड़क और पुल योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि रविवार को राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ वह गलत हुआ, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा, “संसद से पारित नए कृषि विधेयकों से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। यह विधेयक किसानों के हित में है।