![NCB](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/NCB-1-696x464.jpg)
आज मुंबई के बालार्ड पियर (Ballard Pier) में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग (Exchange building) में आग लग गई। इसी बिल्डिंग में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का दफ्तर है। आग के कारण आस-पास के इलाके में हंड़कंप मच गया। पास के लोगों ने फायर ब्रिग्रेड (Fire brigade) को सूचना दी। मौके पर कई फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाई। बताया जा रहा है कि एनसीबी के उसी दफ्तर में आग लगी है, जहां से रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच हो रही है। अंदेशा लगाया जा रहा था कि आग में कई अहम दस्तावेज जल सकते हैं, हालांकि अधिकारियों ने इससे इनकार किया है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स ऐंगल (Drugs angle), रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) और बॉलीवुड (Bollywood) ड्रग्स कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज इसी दफ्तर में रखे हैं।