आज से देश के कई राज्यों में खुल गए स्कूल

देश में पांच महीने से भी ज्‍यादा लंबे समय के बाद, आज कुछ राज्‍यों में स्‍कूल (school) खुल गए हैं। छात्रों और शिक्षकों (Students and teachers) के चेहरों पर मास्‍क था, लेकिन आंखों में इतने समय बाद स्‍कूल आने की खुशी साफ झलक रही थी। कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के बीच स्‍कूल खोलने का फैसला आसान नहीं था। जो भी स्‍कूल खुले हैं, वहां सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing), थर्मल चेकिंग (Thermal checking) समेत सैनिटाजेशन (Sanitization) के इंतजाम किए गए हैं। फिलहाल जम्‍मू-कश्‍मीर, चंडीगढ़, असम, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और नॉर्थ-ईस्‍ट के कुछ राज्‍यों में ही स्‍कूल खोले गए हैं। अधिकतर बड़े राज्‍यों ने कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्‍कूल न खोलना ही मुनासिब समझा है।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्‍य सरकार ने सभी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया है।