
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज एक बार फिर राज्य को बड़ी सौगात दी। पीएम ने आज बिहार के लिए 14,258 करोड़ रुपए की 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट (Optical fiber internet) सेवाओं से जोड़ने के लिए ‘घर तक फाइबर’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन योजनाओं में तीन महासेतु- गांधी सेतु, विक्रमशिला सेतु के समानांतर और फुलौत का चार लेन का पुल शामिल हैं, जबकि चार राजमार्गों में आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया व कन्हौली-रामनगर शामिल हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने सबसे पहले इंफ्रास्ट्रक्चर को विकास की योजनाओं का प्रमुख आधार बनाया था।
उन्होंने आगे बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं पर अब जिस गति से काम हो रहा है, वो अभूतपूर्व है। देश के गांवों में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या शहरों से ज्यादा हो जाएगी, यह कुछ वर्षों तक सोचना मुश्किल था। किसान, गांव के युवा, महिलाएं आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बिहार की विकास यात्रा का एक और अहम दिन है। अब से कुछ देर पहले बिहार में कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इन परियोजनाओं के लिए बिहार के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।