
राज्यसभा (Rajya Sabha) के 8 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। कल रविवार को विपक्ष के हंगामे के बीच, केंद्र सरकार (central government) कृषि क्षेत्र के दोनों बिलों को राज्यसभा में पास कराने में सफल रही। इस दौरान सदन की मर्यादा का जमकर उल्लंघन हुआ। टीएमसी, आप समेत विपक्ष के कई सांसद उपसभापति की कुर्सी तक पहुंच गए। इस दौरान माइक तोड़ दिए गए और उनके सामने रूल बुक भी फाड़ दी गई। इसको देखते हुए आज सभापति ने राज्यसभा के आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।
सभापति एम. वैंकेया नायडू (Chairman M. Venkaiah Naidu) ने कहा, ‘कल राज्यसभा के लिए बुरा दिन था, जब कुछ सदस्य सदन के वेल में आए। इस दौरान उपसभापति को शारीरिक रूप से खतरा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया कुछ आत्मनिरीक्षण करें।’
वहीं विपक्ष के 12 दलों ने रविवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। कार्यवाही के स्थगन के विपक्षी दलों के अनुरोध की अनदेखी के बाद, जिस तरह से सदन में दो कृषि विधेयकों को पारित किया गया, उसे लेकर यह नोटिस दिया गया था, जिसे आज सभापति ने यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया की ये नियमों के मुताबिक सही नहीं है।
आपको बता दें कि सभापति की इस कार्यवाई के बाद निलंबित सांसद सदन से बाहर नहीं निकले हैं, जिसके चलते सुबह से अब तक सदन 4 बार स्थगित हो चुका है।