
बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) के ऑफिस का कथित अवैध हिस्सा गिराए जाने को लेकर दो करोड़ रुपये के मुआवजे (Compensation) की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) में याचिका दायर की गई थी, जिस पर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने हलफनामा दायर किया है। हलफनामे में बीएमसी ने शुक्रवार को कहा कि यह याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। बीएमसी ने हलफनामे में कहा है कि रिट याचिका और उसमें मांगी गई राहत कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करती है। याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए और इसे जुर्माने के साथ खारिज किया जाना चाहिए।