बिहार के किशनगंज में उद्धघाटन से पहले ढ़हा पुल

बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले केंद्र और बिहार सरकार द्वारा उद्घाटन-शिलान्यास (Foundation stone) के कार्यक्रम चल रहे हैं। इस बीच किशनगंज जिले (Kishanganj district) से खबर आ रही है कि वहां एक निर्माणाधीन पुल (Bridge under construction) ढ़ह गया है। यह मामला दिघलबैंक प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत का है। ग्वाल टोली के पास से बह रही कनकई नदी में बनी नई धार की चपेट में आने से, गुवाबाड़ी के पास करीब 1 करोड़ 42 लाख की लागत से बन रहे पुल का, उद्घाटन से पहले ही एक तरफ का पाया पूरी तरह धंस गया है। यह पुल कनकई नदी के इस नये धार के बीचों-बीच इस प्रकार खड़ा है मानो नदी ने पुल को अपने आगोश में ले लिया हो। फिलहाल पुल के धंस जाने के कारण, इस रास्ते से खुद को मुख्य धारा से जोड़ने की वर्षों से आस संजोए ग्वाल टोली, गुवाबाड़ी, दोदरा, कमरखोद, बेलबारी, संथाल टोला आदि गांवों की हजारों आबादी का इंतजार एक बार फिर से बढ़ गया है।