21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण देश में मार्च से स्कूल बंद पड़े हैं। अब 21 सितंबर से कई राज्य स्कूल (school) खोलने की तैयारी कर रहे हैं। अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) की गाइडलाइंस में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उसमें कहा गया था कि इसके लिए माता-पिता (Parents) की अनुमति होनी चाहिए। माता-पिता जब लिखकर देंगे तभी बच्चा स्कूल जा सकता है। केंद्र सरकार ने शिक्षा निदेशालय से एक फॉर्म के जरिए इस मामले में माता-पिता की राय जानने की सलाह दी थी। गूगल फॉर्म में ज्यादातर अभिवावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है।

राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थिति बाल भारती स्कूल में 65% माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के खिलाफ थे, 15% अनिश्चित थे और इसके साथ सिर्फ 15% ही इससे सहमत थे। माउंट आबू पब्लिक स्कूल रोहिणी में नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के 75% माता-पिता ने कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूलों में नहीं भेजना चाहते हैं। एक अन्य निजी स्कूल में 400 छात्रों की कक्षा में से सिर्फ 25 छात्रों के माता-पिता स्कूल भेजने के पक्ष में दिखे।