कोलकाता में फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की मौत

कोलकाता की मशहूर फैशन डिजाइनर (Fashion Desinger of Kolkata) शरबरी दत्ता की मौत हो गई है (Death of Sharbari Dutta)। वे कल शाम अपने कोलकाता स्थित घर के बाथरूम में मृत पाई गईं। वे 63 वर्ष की थीं तथा अकेले ही रहती थीं। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुबह से ही उनका फोन नहीं मिल रहा था। इसके बाद जब उनके घर में जाकर देखा गया तो वे बाथरूम में पड़ी मिलीं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शरबरी दत्ता बंगाली भाषा के कवि अजित दत्ता की बेटी थीं। उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बनाया। शरबरी दत्ता ने अपना खुद का एक ब्रांड बनाया था, जिसका नाम ‘शुनया’ है और इसके कोलकाता में कई शोरूम हैं। उनका बेटा अमलीन दत्ता भी एक फैशन डिजाइनर है।