
बीजेपी के राज्यसभा सांसद (Rajyasabha Sansad of BJP) अशोक गास्ती का निधन हो गया है (Death of Ashok Gasti)। उनकी उम्र 55 वर्ष थी तथा वे कोरोना से संक्रमित थे। लगभग 15 दिनों पहले ही उन्हे बेंगलुरु के मणीपाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। वे इसी साल कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य के रुप मेें चुने गए थे। वे पेशे से एक वकील थे। उनके निधन पर सभी नेताओं ने दुख जताया है।