
अभी दिल्ली में कोरोना के मामले और बढ़ने की उम्मीद है (Corona cases will increase in Delhi)। इसकी जानकारी आज दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी (Delhi Health Minister informed)। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना जांच को और बढ़ा दिया गया है (Corona test increases)। इस वजह से अभी कुछ दिनों तक कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना जांच को 4 गुणा तक बढ़ा दिया गया है। आने वाले 10-15 दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा, जिससे कोरोना के मामले अभी और बढेंगे। जितने भी पॉजिटिव मामले आएंगे, उन्हें आइसोलेट करना पड़ेगा। आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में 4,473 मामले आने से हड़कंप मच गया था।