आम आदमी पार्टी कृषि से संबंधित तीनों विधेयकों के विरोध में करेगी मतदान

कृषि क्षेत्र (agricultural sector) पर लाए गए तीन विधेयकों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ‘किसान-विरोधी’ कहते हुए आज केंद्र से इन्हें वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संसद में आम आदमी पार्टी (AAP) इन विधेयकों के खिलाफ मतदान करेगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘खेती और किसानों से संबंधित तीन विधेयक संसद में लाए गए हैं जो किसान विरोधी हैं। देशभर में किसान इनका विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार को इन तीनों विधेयकों को वापस लेना चाहिए। आम आदमी पार्टी संसद में इनके विरोध में वोट करेगी।’

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद के मौजूदा मानसून सत्र में, सोमवार को किसानों से संबंधित किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता विधेयक तथा आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 संसद में पेश किया था। बता दें कि आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया था।