जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इसमें तीन आतंकी ढेर हो गए। कल देर रात श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू (Batmalu) क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान एक महिला नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों के मारे जाने की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इसमें कौंसर रियाज नाम की एक महिला की मौत हो गई। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा इलाके में आतंकियों की तलाश अब भी जारी है।