
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Actress preeti zinta) लगातार तीसरी बार कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाई गई हैं। प्रीति वर्तमान में आईपीएल-2020 (IPL-2020) में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई हैं। उन्होंने बताया कि अभी उनकी दो बार और कोरोना जांच होनी बाकी है। प्रीति जिंटा ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं और पीपीई किट पहने डॉक्टर उनकी नब्ज चेक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘तीसरी बार कोरोना टेस्ट हुआ, रिपोर्ट निगेटिव आई है। मैं बहुत खुश हूं और जांच के दौरान मैं एक सभ्य महिला की तरह पेश आई।