
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष (Delhi BJP President) आदेश गुप्ता (Aadesh Gupta) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। आदेश कुमार गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, “पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोरोना जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद लगातार अस्वस्थ महसूस होने के कारण मैंने फिर से अपनी कोरोना जांच करवाई जो इस बार पॉजिटिव निकली है। मैं पिछले एक सप्ताह से क्वॉरन्टीन में हूं। अगल कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले।”